kutta billi ki kahani : बहुत समय पहले की बात है एक गाँव में एक पति पत्नी रहते थे वह हमेशा खुश रहते थे | उन्होंने दो जानवर कुत्ता और बिल्ली पाल रखे थे | उनके घर में एक हीरा था जोकि एक लक्की (किस्मत वाला ) हीरा था जिसके वजह से उनके घर में हमेशा खुशियाँ रहती थी और उसकी वजह से ही उनको कभी खाने पिने की कमी नही रहती थी | हालंकि उनको इसकी जानकारी नही थी की वह हीरा उनके लिए कितना लक्की है | (Hindi story for kids -और कहानी पढने के लिए क्लिक करें )
एक दिन उस आदमी की पत्नी अचानक बड़ी बीमार हो गयी जिसकी वजह से उनको बहुत सारे पैसो की ज़रूरत पड़ गयी | उस आदमी ने वह लकी हीरा बेचकर पैसे इकठ्ठा कर लिए और कुछ दिन बाद उसकी पत्नी ठीक हो गयी | लेकिन उस लकी हीरे के जाने की वजह से घर में बड़ी तंगी आ गयी | उनके पास खाने तक के पैसे नही बचे | अब दोनों जानवर कुत्ता और बिल्ली को भी खाने के लिए कुछ नही मिलता था | दिन बड़े परेशानी में गुज़र रहे थे |
हिन्दी कहानियाँ – कुत्ते बिल्ली की कहानी |
दोनों जानवरों कुत्ता और बिल्ली को पता चल गया यह सब उस लकी हीरे के जाने की वजह से हुआ है | उन्होंने तय किया वह उस हीरे को वापस लायेंगे | कुत्ते को एक idea आया | वह बिल्ली से बोला तुम अपने दोस्त चूहे को बोलो वह हमारी मदद करे | चूहा उस लकड़ी की अलमारी को कुतर दे जिसमे वह हीरा रखा है और वह हीरा लाकर हमे देदे | वह बहुत छोटा होता है किसी को पता भी नही चलेगा साथ ही उसके दांत कुतरने के लिए बहुत तेज़ होते हैं |
बिल्ली को यह idea बहुत पसंद आया उसने अपने दोस्त चूहे को यह योजना बताई चूहा अपनी दोस्त की मदद करने के लिए तेयार हो गया | तीनो जिस घर में वह खरीदार रहता था उस घर की तरफ चल दिए | रस्ते में एक नदी आई | लेकिन बिल्ली और चूहे को तेरना नही आता था लेकिन कुत्ते को तेरना आता था उसने दोनों को अपनी पीठ पर बैठा कर आराम से नदी पार करा दी |
खरीदार के घर पर पहुचने के बाद बिल्ली ने चूहे को बोला हम दोनों बाहर खड़े हैं तुम जाओ और जल्दी से अपना काम करो और हीरा लेकर आ जाओ | चूहा गया और अलमारी में छेद करके वह हीरा निकाल लाया और अपनी दोस्त बिल्ली को वह हीरा दे दिया | बिल्ली ने वह हीरा अपने पास रख लिया |
kutta billi ki kahani : बच्चो के लिए हिन्दी कहानियां |
फिर तीनो नदी पार करके अपने मालिक के घर की तरफ आने लगे | लेकिन कुत्ता नदी पर करने की वजह से बड़ा थक गया था उसने बोला बिल्ली क्योँ न हम थोड़ी देर आराम कर लें उसके बाद मालिक को जा कर यह हीरा दे आयेंगे में बहुत थक गया हूँ | बिल्ली ने बोला ठीक है वह दोनों वहाँ आराम करने लगे चूहा अपने घर चला गया |कुत्ता थका होने की वजह से सो गया लेकिन बिल्ली जाग रही थी उसकी दिमाग में एक चुतराई आई उसने सोचा क्योँ न में जाकर यह हीरा मालिक को दे दूँ इससे मुझे ज्यादा शाबाशी मिलेगी | यह सोचते हुए बिल्ली उठी और अपने मालिक के घर की तरफ चल पढ़ी उसने घर पहुंच कर अपने मालिक को बताया केसे वह हीरा उनके लिए लकी है |
दोनों पति पत्नी बड़े खुश हुए और सोचने लगे बिल्ली हमसे कितना प्यार करती है वह उसको शाबाशी देने लगे और बहुत प्यार करने लगे | तभी कुत्ता भी हांफता हुआ वहां आ गया दोनों उसको देख कर बड़ा गुस्सा हुए और बोले यह नाकारा कुत्ता किसी काम का नही है इसने हीरा वापस लाने के बारे में सोचा भी नही | उन्होंने कुत्ते को घर से बाहर निकाल दिया |कुत्ते को बिल्ली पर बहुत गुस्सा आया क्यूंकि उसने मालिक को नही बताया यह सब उसकी योजना थी | तभी से कुत्ते और बिल्ली में दुश्मनी हो गयी वह जहाँ भी एक दुसरे को देखते हैं लड़ पड़ते हैं |